Dehradunhighlight

देहरादून : 7 साल पहले दिवाली के दिन गर्भवती महिला समेत 4 सदस्यों की हत्या करने वाला दोषी करार

devbhoomi news

देहरादून : देहरादून के चकराता रोड़ स्थित आदर्शनगर में आज से सात पहले दीपावली के दिन अपने ही परिवार की गर्भवती महिला समेत 4 सदस्यों की हत्या करने के आरोपित को आज दोषी करार कर दिया गया है। कोर्ट ने सात साल बाद आरोपित को दोषी करार दिया है लेकिन इसकी सजा पर फैसला मंगलवार को होगा।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बीडी झा ने बताया कि 24 अक्टूबर 2014 को आरोपित हरमीत सिंह ने अपने पिता जय सिंह, सौतेली मां पत्नी कुलवंत कौर, सौतेली बहन बेटी हरजीत कौर जो की गर्भवती थी औऱ हरजीत कौर के बेटे सुखमणि की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। इससे शहर भर में हड़कंप मच गया था। पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई थी।

आपको बता दें कि हमले में हरजीत कौर के बेटे कमल को भी चाकू लगा था, जो मामले में चश्मदीद गवाह रहा। दिल दहलाने देने वाली इस घटना को दोषी ने प्रापर्टी को लेकर अंजाम दिया था। अधिवक्ता बीडी झा ने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि दोषी को फांसी की सजा मिले।

Back to top button