Dehradun Cloudburst Sahastradhara : देहरादून में देर रात सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। कई मजदूरों के बह जाने की खबर सामने आ रही है। अचानक आई इस आपदा ने इलाके में अफरातफरी का माहौल बना दिया।
सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही!, एक युवक का शव बरामद
विकासनगर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड भूस्खलन जोन में बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने से वहां से गुजर रहे स्कूटर सवार चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान विनय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों कालसी से साहिया की ओर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें:- देहरादून में बारिश का कहर! निजी इंस्टिट्यूट में जलभराव से 200 छात्र फंसे
पुलिस ने कई मार्गों पर यातायात किया डायवर्ट
डीएम सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर राहत कार्यों की कमान संभाली। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लोनिवि के साथ-साथ तमाम विभाग मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट कर दिया है।