DehradunBig News

Dehradun Cloudburst : दून में बारिश ने मचाई तबाही, मजाडा गांव पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

Dehradun Cloudburst LIVE: देहरादून में बीती रात हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए गरज चमक के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

मजाडा गांव में राहत-बचाव कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री और अधिकारी

देहरादून जिले में भारी बारिश और बादल फटने जैसी आपदा के बाद सहस्त्रधारा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में शामिल है। मंगलवार को मजाडा गांव में हालात का जायजा लेने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Dehradun Cloudburst
मजाडा गांव पहुंचे सुबोध उनियाल

सीएम धामी ने जताया दुख

सीएम धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

पीएम मोदी और अमित शाह ने ली आपदा की जानकारी

पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फ़ोन पर उत्तराखंड में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।

6 मजदूरों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के परवल टॉस नदी में दस मजदूर बह गए। हादसे में छह श्रमिकों के मौत की खबर है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button