Dehradunhighlight

देहरादून ब्रेकिंग : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia

देहरादून : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर रि. कर्नल कोठियास समेत आप के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता भाजपा और कांग्रेस को पसंद नहीं कर रही है। इसीलिए भाजपा और कांग्रेस डरी हुई है और जुबानी हमले कर रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को नकार दिया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कर्नल साबह के साथ पूरी यात्रा रहेगी। मूल मकसद यही है कि कर्नल साहब जिस मिशन में लगें हैं उनमे हम सहयोग करें। कहा कि उत्तराखंड के लोगों के जो सपने टूटे हैं उन्हें हम पूरा करेंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस आप पर हमलावर रहेगी। लेकिन भाजपा और कांग्रेस की सत्ता चलाने के तरीके को जनता पसंद नहीं कर रही है। जनता अब आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है।

Back to top button