Dehradunhighlight

देहरादून बिग ब्रेकिंग : SOG को बड़ी कामयाबी, 62 ग्राम स्मैक के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

DEHRADUN POLICE

देहरादून कर्फ्यू के दौरान देहरादून एसओजी व बड़ी सफलता हाथ लगी है यहां बता दें कि आज एसओजी की टीम में 62 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद की गई इसमें की बाजार में कीमत 300000 लाख रूपये आंकी गई है।

देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी प्रभारी निरिक्षक के नेतृत्व में एसओजी टीम द्वारा आज गैस गोदाम के पासए लेन न. 06 फ्रैण्डस कालोनी तपोवन रोड़, थाना रायपुर से 3:45 बजे एक आरोपी को 62 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसे कल 01 जून को बाद आवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त
अमर कान्त डोला पुत्र श्रीकान्त नि0 गैस गोदाम के पासए लेन न0 06 फ्रैण्डस कालोनी तपोवन रोड़, थाना रायपुर देहरादून। उम्र. 43 वर्ष।

पर्यवेक्षण अधिकारी
1. सरिता डोभाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून।
2. नरेन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी मसूरी, देहरादून, एसओजी टीम
1. ऐश्वर्य पाल प्रभारी निरीक्षक, एसओजी देहरादून
2. एसआई दीपक धारीवाल, एसओजी, देहरादून
3. का. ललित एसओजी देहरादून ।
4. का. पंकज एसओजी देहरादून ।
5. का. विपिन राणा एसओजी देहरादून ।
6. का. किरण कुमार एसओजी देहरादून ।
7. का. अमित एसओजी देहरादून ।
8. म0का.मोनिका एसओजी देहरादून ।

Back to top button