Big NewsDehradunPolitics

देहरादून : एक और बीजेपी पार्षद बनी भू-माफिया!, वकील विकेश सिंह ने किया खुलासा, मेयर गामा पर भी लग चुके हैं आरोप

अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी ने मेयर गामा के कारनामों का खुलासा करते हुए एक कई और बड़े खुलासे किए हैं। इस बार विकेश नेगी ने पार्षद कमली भट्ट के खेल का खुलासा करने के साथ ही जल्द ही दो कैबिनेट मंत्रियों को लेकर बड़ा खुलासा करने की बातें कहीं जिससे राजनितिक गलियारों में हलचल मच गई है।

कमली भट्ट हैं भू-माफिया – विकेश नेगी

अधिवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश नेगी मेयर गामा के बाद अब बीजेपी की नेती कमली भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कमली भट्ट भू-माफिया हैं। विकेश नेगी ने कहा कि कमली भट्ट खुद भू-माफिया हैं। उन्होंने कई लोगों की जमीन को हड़पा है।

बीजेपी आईटी सेल की सदस्य पूनम शर्मा को लेकर भी किया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि मेरे पास सबूत हैं कि कमली भट्ट ने अपने पार्टनर अतुल शर्मा के साथ मिलकर नगर निगम की जमीन बताकर सेटलमेंट कराकर जमीन पीड़ित पक्ष से अपने नाम करवा ली है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जमीन कमली भट्ट ने अपने और अपने पार्टनर की पत्नी पूनम शर्मा के नाम करवाई है। अतुल शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा बीजेपी की आईटी सेल की सदस्य हैं।

कमली भट्ट के ये काम भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या हैं ?

इसके साथ ही कमली भट्ट और उनके पार्टनर ने जो भी पमेंट की थी उसके चेक कैश नहीं हुए हैं। इतना ही नहीं वकील विकेश नेगी ने कमली भट्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2018 में जो चुनाव आयोग को हलफनामा दिया था उसमें उन्होंने अपनी प्रॉपटी छिपाई है। जिसमें कमली भट्ट ने 300 गज जमीन बताई जो कि आधे बीघे से भी ऊपर है। वकील विकेश नेगी ने सवाल उठाया कि ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है।

गामा की संपत्ति की हो जांच

वकील विकेश नेगी ने गामा की संपत्ति को लेकर फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पीसी कर गामा ने कहा कि उन्होंने चाऊमिन बेचकर और काम कर संपत्ति कमाई है।

लेकिन वकील विकेश नेगी ने सवाल उठाया कि इस संपत्ति का दाम एक से 2018 के बाद इतने कैसे बढ़ गए। विकेश नेगी ने कहा कि गामा को विजिलेंस में जाकर स्टेटमेंट देना चाहिए। इस मामले में जांच होनी चाहिए।

बीजेपी के दो कैबिनेट मंत्रियों को लेकर जल्द विकेश नेगी करेंगे बड़ा खुलासा

वकील विकेश नेगी ने कहा है कि वो जल्द ही दो पार्षदों और दो कैबिनेट मंत्रियों को लेकर बड़ा खुलासा करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के द्वारा सरकारी जमीन में खुद मुआवजा लेकर खुद दोबारा सरकरी जमीन में फ्लैट बना दिए गए।

उन्होंने कहा कि इस बात का वो सबूत के साथ जल्द खुलासा करेंगे। उन्होंने सवाल पूछा कि सेंट जोजफ स्कूल का 4 करोड़ का टैक्स मेयर गामा ने क्यों माफ किया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button