Dehradun

देहरादून : पैसेफिक मॉल पर 5 करोड़ का जुर्माना, हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

Breaking uttarakhand newsदेहरादून में नगर निगम ने भवनों का टैक्स जमा ना करनेवाले निजी संपत्तियों पर कडी कार्यवाही की जा रही है.. जिसमे से निगम ने पैसेफिक मॉल पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया है.. बता दें निगम की ओर से शहर में आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों से सेल्फ असेसमेंट प्रणाली के तहत भवन कर वसूल किया जा रहा है…लेकिन अभी तक पैसेफिक मॉल द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया गया..

देहरादून नगर आयुक्त की मानें तो 15 प्रतिष्ठानों से 12 प्रतिष्ठानों ने जुर्माना दे दिया है.. लेकिन पैसेफिक मॉल ने अभी तक टक्स जमा नहीं कराया है…जबकि मॉल में 4 करोड़ 79 लाख का जुर्माना है…ऐसे में हाईकोर्ट ने पैसेफिक को निर्देश दिये हैं कि 6 जनवरी तक सम्पूर्ण धनराशि जमा कर दें.

Back to top button