Dehradunhighlight

देहरादून : फिसली सचिन पायलट की जुबां, कहा-भाजपा बार-बार अपना अध्यक्ष बदले….

Congress President Pritam Singh

देहरादून पहुंचे सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। वहीं इस दौरान सचिन पायलट ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार को भी घेरा और हमला किया। लेकिन इस दौरान सचिन पायलट की जुबान फिसल गई और  वो गलती कर बैठे। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड में बार-बार प्रदेश अध्यक्ष के बदलने से अस्थिरता पैदा नहीं हुई है. बल्कि, नेतृत्व परिवर्तन की वजह से भी अस्थिरता पैदा हुई है।

सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा अपना अध्यक्ष बार-बार बदले, इससे कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इस छोटे से राज्य में बेवजह अस्थिरता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश की जनता ने सुशासन, महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगारी कम करने जैसे आदि तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को वोट दिया था. लेकिन अब उत्तराखंड की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। बता दें कि पीसी के दौरान सचिन पायलट के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक काजी़ निजामुद्दीन समेत कांग्रेस के कई नेता औऱ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button