Big NewsDehradun

पिथौरागढ़ पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, CM धामी ने गुलदस्ता देकर किया स्‍वागत

cm dhami-rajnath singh

पिथौरागढ़ : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पिथौगरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में शिरकत करने पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सीएम धामी ने हेलीपैड पर उनका स्‍वागत किया। जिसके बाद वे आयोजन स्‍थल की ओर रवाना हुए। वहीं इनसे पहले कार्यक्रम स्थल और आसपास व्‍यवस्‍थाओं को संभालने के लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को ही पिथौरागढ़ पहुंच गए थे। उन्होंने जिला मुख्यालय से दस किमी दूर विकास खंड मूनाकोट के झोलाखेत मैदान में तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम स्‍थल पर लोगों की अच्‍छी खासी भीड़ है। शहीदों और सैनिकों के स्‍वजन भी कार्यक्रम स्‍थल पर पहुंचे हैं।

Back to top button