highlightHaridwar

रक्षामंत्री ने रखी पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला, सीएम धामी भी रहे मौजूद

हरिद्वार में पतंजलि गुरूकुलम् एवं आचार्यकुलम् शिलान्यास’ समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। उन्होंने पतंजलि गुरुकुलम् की आधारशिला रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में रक्षामंत्री ने कहा कि हमारे देश में जो सिख धर्म है, वह शिष्य शब्द से ही निर्मित है।

भारतीय संस्कृति को जीवित रखने में देश के गुरुओं का योगदान

अपने संबोधन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश भारत में कई सारे ऐसे धर्म और संप्रदाय हैं जो गुरुवाणी के आधार पर ही कायम है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय संस्कृति जीवित है और ये सनातन बनी हुई है तो इसकी जीवंतता को बनाए रखने में इस देश के गुरुओं का सबसे बड़ा योगदान है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button