Big NewsUttarakhand

बड़ी खबर : दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए DGP, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है। दीपम सेठ उत्तराखंड के नए DGP बन गए हैं। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए DGP

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं। बता दें कि दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आज वो कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार से चार्ज लेंगे। जबकि अभिनव कुमार एडीजी एल ओ की जिम्मेदारी देखेंगे।

उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बने दीपम सेठ

बता दें कि पुलिस के 13वें मुखिया की जिम्मेदारी दी गई है। वो उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। साल 2019 से दीपम सेठ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। लेकिन इसकी अवधि पूरी होने से पहले ही उन्हें वापस बुला लिया गया। उसके बाद से ही प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म थे।

breaking news

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button