highlightDehradun

उत्तराखंड के नए डीजीपी बने दीपम सेठ, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय पहुंचकर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनवाई।

नए डीजीपी ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं

उत्तराखंड में नए डीजीपी के रूप में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने कार्यभार संभाल लिया है। पद संभालने के बाद उन्होंने उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में उत्तराखंड में अपराध को कम करना, ड्रग फ्री अभियान में तेजी लाना और सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम होगी।

कानून व्यवस्था को बनाया जाएगा बेहतर

डीजीपी ने कहा कि वो उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का कानून पर बना रहे ये उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला अपराधों को रोकना, बच्चों की सुरक्षा और साइबर अपराधों को रोकना सबसे बड़ी चुनौती है।

आमजन की समस्याओं के निस्तारण के पर रहेगा फोकस

डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि उनका पोकस आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण पर रहेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों की यात्रा पर आने वाले और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर प्लान बनाया जाएगा और यातायात व्यवस्था को लेकर भी बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button