हरिद्धार : सरकारी कर्मचारी किस कदर अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह हैं ये देखने को मिला हरिद्वार स्थित एक बिजली घर में. जहां नाइट ड्यूटी होने के बावजूद कर्मचारी(लाइन मेन) ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे इस बीच रात को अचानक डीएम दीपक रावत उत्तराखंड बिजली विभाग के एक बिजली घर में आ पहुंचे…जहां कई कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले औऱ साथ ही दस्तावेजों में भी कई त्रुटियां पाई गई.
साथ ही डीएम ने वहा मौजूद कई फाइलों को खंगाला और जाना की लोगों की बिजली समस्याओं पर कितनी गंभीरता से काम किया जा रहा है.