highlightPauri Garhwal

पाली गांव में बनेगा पितांबर दत्त बड़थ्वाल का स्मृति स्थल, 119वीं जयंति पर घोषणा

breaking uttrakhand newsपौड़ी: भारतीय साहित्य के महान साहित्यकार पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119 वीं जयंती उनके गांव पाली में मनाई गइ। इस मौके पर हिंदी भाषा अकादमी के संयुक्त सचिव वीरेंद्र पाल भी पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 119वीं जयंती पर उनके गांव उनकी जयंती मनाने पहुंचे। उन्होंने हिंदी भाषा का महत्व छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को समझाया।

भाषा अकादमी के संयुक्त सचिव ने बताया की जल्द ही स्वर्गीय पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का स्मृति स्थल इस गांव में बनाने के लिए वे प्रयास करेंगे। साथ ही स्वर्गीय पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल के साहित्य को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा की इतिहास के पन्ने अब बदल देने चाहिए और इसमें मुगल साम्राज्य और इनके यद्ध की बजाय समाज को एक नई पहचान दिला चुके साहित्यकार और अन्य महान सख्शियतों को इतिहास में शामिल किया जाना चाहिए।

Back to top button