highlightDehradun

16 जून को होगी STA की बैठक, वाहनों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर हो सकता है फैसला

प्रदेश में 16 जून को एसटीए की बैठक होनी है। जिसमें वाहनों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर फैसला लिया जा सकता है। इसके साथ ही इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

16 जून को होगा किराए में सालाना बढ़ोतरी पर फैसला

16 जून को प्रदेश में वाहनों के किराए में सालाना स्वत: बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है। परिवहन विभाग ने राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक 16 को होगी। जिसमें वाहनों के किराए में बढ़ोतरी के साथ ही कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

नवंबर में तय किया गया था किराए में बढ़ोतरी का फार्मूला

पिछले साल नवंबर में एसटीए की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें तय किया गया था कि ऑटो, विक्रम, रोडवेज बस, निजी बस, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, ट्रक आदि के किराए में हर साल बढ़ोतरी के लिए एक फार्मूला तैयार किया जाएगा।

फार्मूला बनाने के लिए समिति का किया था गठन

वाहनों के किराए में सालाना बढ़ोतरी के लिए फार्मूला तैयार करने के लिए उप परिवहन आयुक्त राजीव माहरा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया था। किराया बढ़ोतरी को लेकर समिति ने अपना एक फार्मूला तैयार कर लिया है।

इस फार्मूला को 16 जून को होने वाली एसटीए की बैठक रखा जाएगा। जिसके बाद वाहनों के किराए में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है। एसटीए की मुहर लगने के बाद तैयार किए गए फार्मूले को लागू कर दिया जाएगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button