NainitalBig News

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर पहाड़ी से भरभराकर गिरे मलबा और बोल्डर, यातायात ठप

पहाड़ों में पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. रविवार को भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा. जिससे हाईवे पर यातायात ठप हो गया है. हाईवे के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

भवाली-अल्मोड़ा हाईवे बंद

रविवार को दोपहर में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय हाईवे में क्वारब पुल से ठीक पहले पहाड़ी का एक हिस्सा भरभराकर सड़क पर आ गिरा. गनीमत ये रही कि कोई वाहन चालक लैंडस्लाइड की चपेट में नहीं आया. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क के दोनों और वाहनों का रेला लगा हुआ है. जिससे अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

हाईवे खोलने का काम जारी

सूचना पर प्रशासन की जेसीबी मौके पर पहुंच गई है. मलबा और बोल्डर हटाने का काम जारी है. सूचना पर प्रशासन के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. चौकी प्रभारी गोविंदी टम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग को जल्द ही आवाजाही के लिए सुचारु करवाया जाएगा. बता दें देर शाम तक मार्ग सुचारु होने की संभावना जताई जा रही है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button