Big NewsDehradun

उत्तराखंड में बढ़ता जा रहा मौत का ग्राफ, आज आए 1183 मामले, 4186 ठीक होकर लौटे घर

uttarakhand corona
FILE PHOTO

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन मौतों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बता दें कि आज शुक्रवार को कोरोना के 1183 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ आज भी मौतों का आकंड़ा डरा देने वाला है। आज शुक्रवार को 15 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जिससे एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शुक्रवार को 4186 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1183 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 20715 एक्टिव केस रह गए हैं।

आपको बता दें कि आज शु्क्रवार को अल्मोडा़ में 125, बागेश्वर में 5, चमोली में 94, चंपावत में 44, देहरादून में 369, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 62, पौड़ी गढ़वाल में 77, पिथौरागढ़ में 52, रूद्रप्रयाग में 104, टिहरी गढ़वाल में 43, उधम सिंह नगर में 87, उत्तरकाशी में 48मामले सामने आए हैं.uttarakhand corona

Back to top button