highlightNational

निर्भया कांड के दोषी को सताने लगा मौत का डर, राष्ट्रपति से मांग रहा है दया

breaking uttrakhand newsनई दिल्ली : निर्भया कांड के दोषी विनय शर्मा को मौत का दर सताने कागा है। उसने शनिवार को राष्ट्रपति के पास एक याचिका भेजकर अनुरोध किया है कि गृहमंत्रालय ने उसकी जो दया याचिका उन्हें भेजी है उसे वापस कर दें। विनय शर्मा ने अपनी ताजा याचिका में कहा है कि जो दया याचिका गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति को भेजी है, उसमें न तो उसके हस्ताक्षर हैं और न ही अधिकृत है, इसलिए राष्ट्रपति उसे वापस कर दें।
गृहमंत्रालय ने राष्ट्रपति से निर्भया कांड के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की है। मंत्रालय ने शुक्रवार को दया याचिका की फाइल अंतिम निर्णय के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी। दो दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि दोषी की सजा किसी भी सूरत में माफ किए जाने योग्य नहीं है। दिल्ली सरकार ने भी विनय की याचिका खारिज कर दी थी।

Back to top button