UttarakhandBig NewsDehradun

भाजपा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ये बताई जा रही वजह

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सिमरन गाबा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सिमरन देर रात बालकनी से गिर गई।

तीन महीने पहले पति भी कर चुके हैं आत्महत्या का प्रयास

बता दें कुछ समय पहले ही उन्हें संगठन से पदमुक्त किया गया था। परिजन उन्हें उपचार के लिए एसपीएस राजकीय अस्पताल लाये थे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सिमरन गाबा के पति मुकेश गाबा ने भी तीन महीने पहले जहरीला पर्दाथ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। मुकेश गाबा एक व्यवसायी हैं।

पति पत्नी में चल रही थी अनबन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन की खबरें भी सामने आई हैं। मई के शुरुआती सप्ताह में सिमरन के पति मुकेश गाबा ने फेसबुक पर लाइव आकर सिमरन पर आरोप लगाए थे। मुकेश ने भाजपा के कई पदाधिकारियों और मंत्रियों को लेकर भी कुछ बातें कही थी।

जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केआर पांडे ने कहा कि पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button