highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : होली के बाद नदी में नहाने गया पशुपालन विभाग का कर्मचारी लापता, तलाश जारी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : देश भर में होली धूमधाम से मनाई गई। बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी लोगों ने जमकर रंगों और पानी की होली खेली। लेकिन होली के दिन कई घरों में मातम भी पसरा। जी हां बता दें कि टिहरी के अंतर्गत कीर्तिनगर में होली के बाद नदी में नहाने गए एक युवक लापता हो गया है जिसकी तलाश में टीम का रेस्क्यू जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार होली के बाद टिहरी जिले के कीर्तिनगर के जाखणी में नदी में कुछ युवक नहाने आए जिसमे डूबने से पशुपालन विभाग का एक कर्मचारी दलवंत सिंह पुत्र महेंद्र उम्र 34 साल निवासी थाती डागर लापता हो गया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Back to top button