Big NewsUttarkashi

Uttarkashi में महिला ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला, महिला ने रेप की कोशिश का लगाया आरोप

Uttarkashi news: उत्तरकाशी के ब्रह्म खाल टिपरा गांव की प्रधान और राष्ट्रीय हिंदू संघ उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा सीमा गौड़ पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। ग्राम प्रधान ने बलात्कार की कोशिश का भी आरोप लगाया है।

Uttarkashi में महिला ग्राम प्रधान पर जान लेवा हमला

उत्तरकाशी के ब्रह्म खाल टिपरा गांव की प्रधान और राष्ट्रीय हिंदू संघ उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा सीमा गौड़ पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि उनके साथ बालात्कार की कोशिश भी की गई।

पुरानी रंजिश के तहत रस्सी से सीमा का गला घोटा

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के तहत धीरज मणी द्वारा रस्सी से सीमा का गला घोटा गया। जमनेश्वरी देवी धीरज की धर्मपत्नी के सहयोग से सीमा को जमीन पर लेटा कर उसको निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई। इसके साथ ही धीरज की बेटी बबली गौड़ ने किसी धारदार हथियार से सीमा के सर पर हमला भी किया।

चीख-पुकार सुनकर लोग के पहुंचने से बची जान

चीख-पुकार सुनकर सीमा के परिवारजनों और गांव के कुछ लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीमा की जान बचाई।
बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार पर मामूली धारा लगाकर थाना धरासू द्वारा लीपापोती की गई। सीमा ने कहा है कि भविष्य में अगर मेरे साथ कोई घटना घटित होती है तो उसकी संपूर्ण जवाबदेही धीरज और उसके परिवार की होगी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

इस पूरे मामले में SP uttarkashi का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि सर्वप्रथम महिला और ग्राम प्रधान होने के नाते सीमा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी और उसके परिवारजनों को तुरंत अरेस्ट किया जाए। शासन एवं प्रशासन स्तर से उचित कार्रवाई की जाए। शासन एवं प्रशासन स्तर से अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो पूरा संगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button