Big NewsHaridwar

नदी किनारे रेत में दबा मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप

हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा हसनावाला की नदी के किनारे एक शव रेत में दबा हुआ मिला। अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

नदी किनारे रेत में दबा मिला युवक का शव

हरिद्वार जिले के भगवानपुर के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में आज दोपहर तेलपुरा हसनावाला की नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

फसल देखने गए किसान को दिखा शव

बताया जा रहा है कि भगवानपुर तहसील के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गाँव तेलपुरा हसनावाला की नदी में जब किसान अपनी फसल को देखने के लिए पहुँचा तो उन्हें नदी के रेत में एक व्यक्ति का शव दिखा। शव के नीचे 29 दिसम्बर का अखबार भी दबा हुआ था जिसको देखकर प्रतीत होता है कि शव को कल ही दबाया गया होगा।

इलाके में मचा हड़कंप

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले की सूचना मिली है और मौके पर पुलिस बल पहुंचकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले को सुलझाने का काम किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button