Sports

मोहम्मद सिराज की बॉल से चोटिल हुए डेविड वार्नर, प्लेइंग 11 से बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर को सिराज की बॉल सर पर लग गई। सर पर बॉल लगने से वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से अब डेविड वार्नर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए ।

शुक्रवार को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कम्मिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर क्रीज़ पर मौजूद थे। मोहम्मद सिराज की गेंद पहले डेविड वार्नर की कोहनी पर लगी। उसके बाद सिराज ने डेविड को बाउंसर बॉल डाली जिसकी वजह से डेविड के सर पर गेंद लग गयी। डेविड के सर पर चोट लगने के बाद भी वो खेलते रहे। कुछ समय बाद ही डेविड 15 रन बना कर आउट हो गए। आउट होने के बाद उन्हें सर पर दर्द महसूस हुआ। जिसके वजह से वह बाद में फील्डिंग करने भी नहीं आए। ज्यादा चोटिल होने की वजह से डेविड टीम से बाहर हो गए ।

रेनशॉ लेंगे डेविड वार्नर की जगह

डेविड वार्नर चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह मेट रेनशॉ प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। इससे पहले भी रेनशॉ को टीम में मौका मिला था। रेनशॉ को नागपुर टेस्ट में प्लेइंग 11 में रखा गया था। टीम में मौका मिलने के बाद भी वह कोई खास रन टीम के लिए नहीं जोड़ पाए थे। अब डेविड वार्नर के टीम से बाहर होने के बाद उन्हें फिर से अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला है।

भारत के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया हुई ढेर

आपको बता दें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाकर आउट हो गयी। जिसमे सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाएं। उस्मान ने 81 रन 125 गेंदों में बनाएं। वहीं अगर बात की जाए गेंदबाजी की तो मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3 -3 विकेट लिए । ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के बाद भारत बल्लेबाजी के लिए उतरी। पहले दिन के खेल में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button