Sports

वर्ल्ड कप में मिली हार से दुखी हैं David Miller, टी20 से रिटायरमेंट को लेकर बेट्समैन ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बताया सच

David Miller Retirement: इस बार हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। एस तरफ जहां भारतीय टीम खुश थी। तो वहीं अफ्रीका की टीम अपने सिर से चोकर्स का टैग नहीं हटा पाई। फाइनल में जीती हुई बाजी टीम हार गई।

इस हार के बाद अफ्रीका के डेविड मिलर (David Miller) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। ऐसे में उनकी इस पोस्ट से अटकले लगाई जा रही थी कि डेविड ने टी20 क्रिकेट से संन्यास (David Miller Retirement) ले लिया है। हालांकि अब इस मामले में मिलर ने चुप्पी तोड़ी है।

david miller t20 world cup 2024

रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी (David Miller Retirement)

बता दें कि डेविड ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही सभी अफवाहों को खारिच कर दिया। उन्होंने लिखा, “जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, वे सब गलत हैं. मैंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है।”

बता दें कि इससे पहले मिलर ने एक और स्टोरी इंस्टाग्राम पर अपडेट की थी। जिसमें उन्होंने टी 20 वर्ल्ड कप में भारत से फाइनल मे मिली हार के बारे में लिखा। उन्होंने कहा कि वो हार से काफी दुखी है। इस हार को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल है। लेकिन फिर भी उन्हें टीम पर गर्व है। आगे भी टीम नए मानक तय करना नहीं छोड़ेगी।

डेविड मिलर के कैच पर हुआ था विवाद

बता दें कि T20 World Cup 2024 के फाइनल मुकाबला में दक्षिण अफ्रीका को छह गेंदों में 16 रन बनाने थे। अंतिम ओवर हार्दिक पांड्या डाल रहे थे। ऐसे में हार्दिक की गेंद पर डेविड मिलर ने गेंद को बाउड्री तक पहुंचाया।

suryakumar yadav catch t20 world cup final 2024

लेकिन सूर्य कुमार यादव ने बॉल को बाउंड्री से अंदर की ओर धकेला और अंदर आ कर कैच पकड़ा। उनके इस शानदार कैच की बदौलट भारतीय टीम ने ये मुकाबला जीत लिया। हालांकि सूर्य के इस कैच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। जिसमें कुछ लोग दावा कर रहे थे कि सूर्यकुमार का पैर बाउंड्री को टच हो रहा था।

Back to top button