Big NewsUdham Singh Nagar

कार हादसे में बेटी और पिता की मौत, तीन गंभीर घायल

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: नैनीताल से वापस लौट रहे दो परिवारों के लोगों की कार छोई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये। घायलों को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज मानपुर रोड निवासी अमन रंधावा अपनी पत्नी राशि रंधावा और चार साल की बेटी माहिरा, मनदीप लूथरा और पारस रावल उर्फ बबलू निवासी आवास विकास वोलेनी से नैनीताल घूमने गये थे। देर रात नैनीताल से वापस लौटते समय छोई के पास बोलेरो चला रहे पारस रावल ने गाड़ी रोकी।

इस बीच अमन रंधावा ने ड्राइविंग सीट संभाल ली। कुछ ही दूर चलने के बाद एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में अमन रंधावा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तथा स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। उपचार के दौरान माहिरा की भी मौत हो गई।

Back to top button