Big Newshighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: तारीख पक्की, होली के बाद होगा सीएम के नाम का ऐलान!

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
देहरादून: उत्तराखंड में सीएम फेस को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर चल रहा है। हर दिन एक नया सीएम पद का दावेदार सामने आ रहा है। सीएम धामी का नाम भी फिर से सीएम बनने की दौड़ में हैं। लेकिन, फिलहाल वो विधायक नहीं हैं। विधायकों में से सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल का नाम भी चर्चाओं में है। इनके अलावा लोकसभा सांसद अजय भट्ट, डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम भी चर्चाओं में है। लेकिन, सीएम वही बनेगा, जो हाईकमान तय कर देगा।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर सीएम फेस का ऐलान कब होगा। इस सवाल का जवाब सूत्रों के हवाले से आ रहा है। सूत्रों की मानें तो सीएम फेस का ऐलान होली के बाद होगा। जानकारी के अनुसार 19 मार्च को सीएम के चेहरे का ऐलान होगा और 20 मार्च को शपथ ग्रहण होगा। हालांकि, अब तक इन तारीखों को पक्का नहीं माना जा रहा है। लेकिन, संविधान के अनुसार में सरकार का गठन 18 मार्च को होना चाहिए था।

इस संवैधानिक संकट से निपटने का क्या रास्ता निकाला जा रहा है, यह भी साफ नहीं है। लेकिन, लोगों की जुबान पर चर्चा इस बात की है कि सीएम कौन बनेगा। सतपाल महाराज का नाम काफी तेजी से सामने आ रहा है। अंतिम मुहर लगने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि सीएम कौन बनता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने भी साफ कर दिया है कि सीएम का ऐलान होली के बाद होगा।

Back to top button