Tehri Garhwal

दसौनी ने जताई टिहरी से मैदान में उतरने की इच्छा, बोली राजशाही को चुनौती देने के लिए हूं तैयार

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने टिहरी लोकसभा सीट से ताल ठोक दी है। दसौनी ने कहा की वर्तमान में माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से सांसद हैं। लेकिन बार-बार सांसद चुने जाने के बावजूद टिहरी का विकास तो छोड़िए टिहरी की जनता को रानी साहिबा के दर्शन तक दुर्लभ हो गए। उन्होंने टिहरी से मैदान में उतरने की इच्छा जाहिर की है।

माला राज्य लक्ष्मी शाह पर दागे दसौनी ने सवाल

मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दसौनी ने टिहरी कि भाजपा सांसद पर ताबड़तोड़ सवालों की वर्षा कर दी। दसौनी ने कहा की सांसद महोदया से पूछा जाना चाहिए की उन्होंने जिस गांव को गोद लिया था उस गांव के क्या हाल है? कोविड काल मे अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र के आम जन की कितनी मदद की ?

दसौनी ने कहा रानी साहिबा कृपया सांसद विकास निधि पर एक श्वेत पत्र जारी कर यह बताने का कष्ट करें कि आपने जनता का पैसा कहा-कहा किन किन योजनाओं पर खर्च किया है? टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं विशेष रूप से वे परिवार जो पूर्ण डूब क्षेत्र मे है, उनको जमीन के बदले मिलने वाली जमीन का हक आपकी सरकार ने छीना तब आप मौन क्यों रही?

दसौनी ने कहा टिहरी बांध झील के चारों तरफ़ के वे गांव जिनमें झील के जल स्तर घटने बढ़ने के कारण दरारें आ गई थी और वे अभी भी खतरे की जद में जी रहे है, आपने क्यों नही इन गांवो का दौरा कर इनकी समस्या को सुना? और इन आंशिक डूब क्षेत्र के गांव का अब तक पुनर्वास क्यो नही हुआ?

दसौनी ने जताई टिहरी से मैदान में उतरने की इच्छा

दसौनी ने कहा कि पिछले कई सालों से टिहरी की जनता एक कर्मठ और समर्पित जनप्रतिनिधि के लिए तरस रही है ऐसे में उन्होंने टिहरी से राजशाही को चुनौती देने के लिए ताल ठोकने का इरादा किया है और कहा यदि उनके प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को यह सही लगता है तो वह टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button