
मौसम विभाग की ओर से 22 मई और उसके बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसका असर पूरे उत्तर भारत पर पड़ सकता है। जिसके चलते उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट
22 मई और उसके बाद मौसम विभाग की तरफ से बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस तूफान का उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में असर दिखेगा।
इस से पहले बृहस्पतिवार को प्रदेश में आई आंधी के कारण शुक्रवार शाम तक कई जगहों पर बिजली नहीं आई। जिसके बाद इसे बड़ी मुश्किल से रात तक बहाल किया गया।
बिजली विभाग में सभी की छुट्टियां रद्द
27 मई तक चक्रवाती तूफान के अलर्ट के कारण और बृहस्पतिवार को आंधी से हुए नुकसान के बाद यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही यूपीसीएल ने सभी के लिए 27 मई तक अपने दफ्तर में ही तैनात रहने के निर्देश जारी किए हैं।
18 मई को आई आंधी में हुआ था काफी नुकसान
18 मई को आई आंधी और बारिश में प्रदेश में काफी नुकसान हुआ था। गढ़वाल और कुमाऊं के कई स्थानों पर आंधी के कारण लाइनें टूट गईं। कई जगहों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। आँधी में हुए नुकसान के बाद यूपीसीएल ने चक्रवाती तूफान के अलर्ट के बाद छुट्टियां रद्द करने का फैसला लिया।
बिना अनुमति के नहीं छोड़ सकेंगे कार्यालय
यूपीसीएल द्वारा बिना अनुमति के कार्यालय ना छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। आकस्मिकता की स्थिति में सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी बिना मुख्य अभियंता व उससे उच्च स्तर के अधिकारी बिना निदेशक की अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में सामग्री कंडक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर आदि के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।