National

Cyclone Dana मचा सकता है पश्चिम बंगाल में तबाही, सरकार ने बंद किए स्कूल, जारी की चेतावनी  

पश्चिम बंगाल सरकार ने चक्रवात दाना के खतरे को देखते हुए कुछ जिलो में 23 अक्टूबर 2024 से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, साइकलोन दाना को देखते हुए दक्षिण 24 परगना, नॉर्थ 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, हुगली, हावड़ा और कोलकाता में स्कूलों को बंद कर दिया है।

संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे इन दो राज्यों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को बंगल और ओडिशा के तटीय इलाकों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे के करीब हो सकती है।

24 और 25 अक्टूबर को चलेंगी तेज हवाएं

आईएमडी के मुताबिक 24 तारीख को यह चक्रवात और भी विकराल रुप धारण कर लेगा। आईएमडी के मुताबिक 24 और 25 अक्टूबर को हवाओं की रफ्तार 100 से 120 किमी प्रति घंटा की हो जाएगी। साथ ही तेज बारिश भी तटीय इलाकों में देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने तटीय इलाकों के मछुआरों को इस हफ्ते समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।

ओडिशा के लिए खतरनाक हो सकता है Cyclone Dana

माना जा रहा है कि चक्रवाता दाना ओडिशा के पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंह में ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। पश्चिम बंगाल के साथ-साथ ओडिशा के सभी 14 प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेजों को 23 से 25 अक्टूबर के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।

Back to top button