highlightSports

CSK VS KKR: वो मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं, एम एस धोनी ने ईडन गार्डन्स में मौजूद फैंस का किया शुक्रिया

आईपीएल की बात हो और धोनी चर्चा में ना रहे ऐसा हो ही नहीं सकता। हर सीजन की तरह धोनी इस सीजन भी सुर्ख़ियों में है। रविवार यानी की 23 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़त कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में हुई।

कल के मैच में कोलकता के होम ग्राउंड में CSK के इतने समर्थक थे। ऐसा लग रहा था मानो मैच चेन्नई में हो रहा है।  टीम के फैंस अपने चहेते खिलाड़ी धोनी को देखने पहुंचे। कल का मुकाबला जीतने के बाद MS DHONI  ने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया।

वो मुझे फेयरवेल देने की कोशिश कर रहे हैं: धोनी 

फैंस का सपोर्ट देखकर धोनी ने कहा मैं फैंस का शुक्रिया अदा कहूंगा। काफी बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए थे। इनमें से अगली बार बहुत से लोग KKR जर्सी में आएंगे। वो मुझे फेयरवेल देने के लिए आए थे। इसके लिए मैं क्राउड का धन्यवाद करना चाहुंगा। 

आगे उन्होंने मैच के बारे में बात करते हुए कहा की तेज गेंदबाज और बीच में स्पिनर अपना काम कर रहे हैं। एक तरफ का विकेट छोटा होने के कारण हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी। KKR के पास काफी पावर हिटर हैं, इसलिए हमें विपक्ष को सम्मान देना था।

धोनी ने अजिंक्य के बारे में  ये कहा

आगे धोनी ने चोटिल खिलाड़ियों पर बात करते हुए कहा की मेरी रणनीति साफ है, अगर कोई चोटिल होता है तो वो कुछ नहीं कर सकता। आप बस आगे चलते जाए और युवाओं को  प्रेरित करें। हम भाग्यशाली रहे हैं कि आने वाले सभी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं।

अजिंक्य की फॉर्म के बारे में धोनी ने कहा किसी का पोटेंशियल तभी समझ आती है जब हम उन्हें बैटिंग करने का मौका दें। उन्हें खेलने की आजादी दें। उनकों खेलने की बेस्ट पोजीशन दें। टीम में किसी को अपने स्लॉट की क़ुर्बानी देनी पढ़ती है ताकि बाकियों को कंफर्टेबल महसूस हो।

कल के मैच में क्या हुआ ?

कल के मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 235 रन बनाए। जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने 35 रन बनाए। डेवॉन कॉन्वे ने 54 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ 71 रन बनाए। तो वहीं शिवम दुबे ने अर्धशतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम आठ विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई। जहा जेसन रॉय ने 61 रन बनाए। रिंकू सिंह ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। 

Back to top button