Dehradunhighlight

CS ने किया बाल एवं महिला सशक्तिकरण प्रदर्शनी का शुभारम्भ, बच्चों की बनाई पेंटिंग ने जीता दिल

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय परिसर में राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों और राजकीय महिला गृहों की महिलाओं द्वारा बने उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए इन बच्चों को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के कारगर प्रयास किए जाए।

CS ने की पेंटिग्स और विभिन्न उत्पादों की सराहना

मुख्य सचिव ने बच्चों एवं महिलाओं द्वारा बने आकर्षक पेंटिग्स और विभिन्न उत्पादों की सराहना की। उन्होंने महिला गृहों की संवासिनियों की प्रतिभा को निखारने के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उत्पादों की गुणवत्ता संवर्द्धन की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बाल देखरेख संस्थाओं में रहने वाले बच्चों की शिक्षा व प्रशिक्षण के लिये विशेष प्रयास करने हेतु भी निर्देशित किया।

17 अक्टूबर तक चलेगी प्रदर्शनी

महिला कल्याण विभाग द्वारा स्थापित आलम्बन आउटलेट सेन्टर के माध्यम से आयोजित यह प्रदर्शनी आगामी 17 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें राजकीय बाल देखरेख संस्थाओं के बच्चों एवं राजकीय महिला गृहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे- मोमबत्ती, करवा, दीप, चित्रकला, तोड़न, भीमल पेटिंग एवं ऐंपण पेटिंग से बने अनेक उत्पादों को प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए रखा गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button