सोशल मीडिया में बनने वाले मीम्स में बेहद पॉपुलर रही डॉग काबसु (Kabosu) अब इस दुनिया में नहीं रही। 18 साल की उम्र में जापान के काबसु ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि बेहद चर्चित इस कुत्ते को लीवर और कुछ अन्य बीमारियां हो गईं थी। जिसकी वजह से इसकी मौत हो गई।
Kabosu का हुआ निधन
जापान के बेहद चर्चित कुत्ते काबसु की मौत हो गई। शुक्रवार को इस डॉग के निधन की जानकारी उसके मालिक एस्तुको सातो ने दी।18 साल का ये कुत्ता खासा फेमस रहा। यहां तक उसके नाम पर एक क्रिप्टोकरेंसी भी बनाई गई जो दुनिया में खासी पापुलर हुई। एक्स(ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी एक पोस्ट शेयर कर Kabosu को श्रद्धांजलि दी।

साल 2010 में वायरल हुई थी तस्वीर
बता दें की ये डॉग मीम क्रिप्टो डॉगकॉइन (Dogecoin) का भी फेस रही। साल 2010 में सोशल मीडिया पर इस डॉग की एक तस्वीर वायरल हुई थी। जिसके बाद इंटरनेट पर यूज़र्स इस डॉग की फोटो इस्तेमाल करने लगे। एडिट कर लोग इसे अलग अलग तरीके से इस्तेमाल करने लगे जिसके बाद ब्रांड्स जैसे Oreo और Stockholm’s subway ने भी इसे अपनाया।
Dogecoin का चेहरा थी Kabosu
साल 2013 में दो प्रोग्रामर्स ने मजाक के तौर पर अपनी ऑल्टरनेटिव क्रिप्टोकरेंसी का नाम डॉगकॉइन (Dogecoin) रख दिया। इन्वेस्टर्स ने इसे लिया। जिसके बाद अगले ही साल इसकी कीमत 400 डॉलर से अधिक हो गई। इसके बाद कबोसु की डॉग ब्रीड शीबा इनू के नाम से भी एक मीम क्रिप्टोकरेंसी बनाई गई थी।
Dogecoin को मजाक में शुरू किया गया था। लेकिन सोशल मीडिया और मीम्स ने इसे इसे सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज में से एक बना दिया। प्रेजेंट में इसकी मार्केट कैप 23.6 अरब डॉलर है। ये दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है।