highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में बड़ रहा अपराध, बैंककर्मी के गले पर दरांती रखकर 75 हजार लूटे

किच्छा : उत्तराखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला किच्छा का है जहां बंधन बैंक कर्मी के गलें दरांती रखकर 75 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तालाश में सीसीटीवी खंगाले। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

शील रत्न गौतम पुत्र सूरजपाल निवासी बसुधरण जागीर थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बंधन बैंक की दरउ मार्ग स्थित शाखा में रिलेशनशिप ऑफिसर है। वो गांव में दिए गए ऋण वसूली का कार्य देखते हैं। शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे वो कलकत्ता फार्म चौकी क्षेत्र के बखपुर से कलेक्शन कर के आ रहा था। किच्छा डैम के पास सुनसान रास्ते पर पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक रोक कर उसके गले पर धारदार हथियार रखकर उसका बैग और पर्स छीन लिया और फरार हो गए।

पीड़िता ने इसकी सूचना 112 पर फोन करके पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर कलकत्ता फार्म चौकी पुलिस पहुंची और उसे लेकर चौकी चली गई। पूछताछ में पीड़िता ने उसके बैग में 71 हजार रुपये और 1 टैब, पंच मशीन के साथ उसके पर्स से चार हजार रुपये होने की बात बताई।

Back to top button