Sportshighlight

आज होगी क्रिकेटर Rinku Singh और प्रिया सरोज की सगाई, अखिलेश-डिंपल समेत ये VIP होंगे शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह(Rinku Singh) और समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज(Priya Saroj) आज 8 जून, रविवार को सगाई करने जा रहे हैं। ये खास समारोह लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम के फलकर्न हॉल में आयोजित किया जाएगा। जहां चुनिंदा मेहमानों के बीच ये रिश्ता तय किया जाएगा।

सगाई को लेकर होटल में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं। जिनसे माहौल की भव्यता साफ झलक रही है। समारोह में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन समेत राजनीति और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं।

ये भी पढ़े:- Rinku Singh-Priya Saroj Engagement की पहली तस्वीर आई सामने

आज होगी क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई

सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और विधायक तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से इस रिश्ते को मंजूरी दी है। आज का कार्यक्रम पूरी तरह पारिवारिक और निजी रहेगा, जिसमें सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे।

कब होगी शादी?

सुरक्षा के लिहाज़ से भी खास इंतज़ाम किए गए हैं। मेहमानों की एंट्री बारकोड स्कैनिंग पास के ज़रिए होगी। मौके पर प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। सूत्रों के मुताबिक रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में होनी तय है।

क्या है खास मेन्यू में?

इस सगाई के फंक्शन में मेहमानों के लिए खास मेन्यू रखा गया है, जिसमें बनारसी दम आलू, दाल लखनवी, कढ़ी पकौड़ा, भिंडी मसाला, पनीर टिक्का लवाबदार, हक्का नूडल्स और मंचुरियन जैसे व्यंजन शामिल हैं। वहीं मिठाइयों में मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, इमरती-रबड़ी, वैनिला आइसक्रीम, चाय-कॉफी, कूकीज़ और चाट के कई वैरायटीज़ मेहमानों का स्वाद बढ़ाएंगी।

कॉमन फ्रेंड से हुई थी मुलाकात

बात करें इस रिश्ते की शुरुआत की तो बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। जहां एक तरफ प्रिया सरोज राजनीति में सक्रिय और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहती हैं। वहीं रिंकू सिंह क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में रहते हैं। अब इन दोनों की जोड़ी सगाई से पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच खूब सराही जा रही है।

Back to top button