दिल्ली- एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिली है। इनमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं।
धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा
बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में ईमेल के जरिए किसी ने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे हर तरफ दहशत मच गई। मैनेजमेंट ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस प्रशासन सख्त हुआ और गहन तलाशी अभियान चलाया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल रूस से भेजा गया था।
धमकी में लिखी खौफनाक बातें
ईमेल में भेजी गई धमकी में खौफनाक बातें लिखी हुई है। मेल भेजने वाले ने लिखा है, हमारे दिल में जिहाद की आग है। हमारे हाथों में लोहा है वह हमारे दिलों को गले लगाता है, इंशाअल्लाह, हम उसे हवा के माध्यम से भेजेंगे और तुम्हारे शरीरों के तहस नहस कर देंगे। हम तुम्हें आग की लपटों में झोंक देंगे। तुम्हारा दम घुट जाएगा, अल्लाह ने इसके लिए हमारे भीतर आग पैदा की है। काफिरों इंशाअल्लाह, उसे अपने आसपास देखो और हमेशा के लिए जल जाओ। अल्लाह की इजाजत से धुआं आसमान में उतरेगा, यह सब खत्म हो जाएगा। क्या तुमने सच में सोचा था कि तुम्हारे द्वारा किए गए सभी बुरे कामों का कोई जवाब नहीं होगा?
अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला
दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कई स्कूलों ने हमने संपर्क किया है कि उन्हें अपने परिसर में बम होने के बारे में ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन अभी तक कुछ भी अप्रिय नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने कहा मैं सभी से कहना चाहती हूं कि वे घबराएं नहीं। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं।
इन स्कूलों को मिली धमकी
जानकारी के अनुसार दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की धमकी मिली है। संस्कृति स्कूल और पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। इसी के साथ छावला के सेंट थॉमस, सरिता विहार के जीडी गोयनका, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल की भी धमकी मिली है।
धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट
धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एहतियातन बच्चों को बाहर निकाला गया है। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। मौके पर बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। स्कूल अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं।
एक ही ईमेल कई जगह को भेजा
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कई स्कूलों मे बम की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर ईमेल भेजा गया है। और यह एक ही पैटर्न पर लग रहा है। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल कई जगह को भेजा गया है।
डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट में डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने कहा, हमें जानकारी मिली कि सुबह करीब 4:15 बजे कई स्कूलों को एक ही ईमेल भेजा गया था। हमने कार्रवाई की और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया। छात्रों को घर वापस भेजा गया। सभी स्कूलों में जांच चल रही है और हमारी तकनीकी शाखा ईमेल की जांच कर रही है, ऐसा लगता है कि यह एक सामूहिक ईमेल है। मैं छात्रों और अभिभावकों से शांत रहने का अनुरोध करना चाहता हूं कि घबराने की जरुरत नहीं है। हम प्रत्येक स्कूल की जांच करा रहे हैं और स्कूल प्रशासन के संपर्क में है।