Big NewsPithoragarh

लिपुलेख-तवाघाट मार्ग पर फिर दरकी चट्टान, सड़क बंद होने से करीब 300 यात्री फंसे

पिथौरागढ़ में एक बार फिर से लिपुलेख-तवाघाट मार्ग पर चट्टान दरकने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। जिसके कारण करीब 300 लोग धारचूला और गुंजी में फंस गए हैं।

लिपुलेख-तवाघाट मार्ग चट्टान दरकने से मार्ग अवरूद्ध

पिथौरागढ़ में लिपुलेख-तवाघाट सड़क पर एक बार फिर से आवाजाही बंद हो गई है। धारचूला से 45 किमी ऊपर लखनपुर के पास भारी चट्टान दरकने से करीब सौ मीटर सड़क बह गई है। जिसके कारण धारचूला और गुंजी में करीब तीन सौ फंस गए हैं।

दो से तीन दिन में खुलेगा मार्ग

मिली जानकारी के मुताबिक लिपुलेख-तवाघाट सड़क खुलने में कम से कम दो दिन का समय लग सकता हैं। बता दें कि लिपुलेख-तवाघाट मार्ग अक्सर मलबा आने के कारण बंद हो जाता है।

इस पहले भी सोमवार को शाम को सड़क पर मलबा आने से ये बंद हो गई थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया था।

प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी

प्रदेस में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है।जिससे नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं। कहीं वाहन मलबे में दब गए हैं।

तो कहीं जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले इलाकों में बारिश के कारण लोगों को मुश्किलें हो रही हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button