Nainitalhighlight

बनभूलपुरा पहुंची CPI नेता, लोगों का जाना हाल, हिंसा के लिए ठहराया प्रशासन को जिम्मेदार

CPI नेता और माकपा पोलित ब्यूरो की पहली महिला सदस्य वृंदा करात ने TMC पर करारा हमला बोला है। बता दें बुधवार को वृंदा करात हल्द्वानी के हिंसा ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा पहुंची। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना।

हल्द्वानी पहुंची CPI नेता वृंदा करात

हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब होते हुए वृंदा करात ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जिस तरह की घटना हुई वह तृणमूल कांग्रेस यानी TMC की गुंडागर्दी है। वृंदा करात ने कहा कि टीएमसी ने जो गुंडागर्दी वहां की उसकी देशभर में कहीं भी किसी घटना से भी तुलना नहीं की जा सकती, लेकिन एक बात स्पष्ट है की बीजेपी वहां पर महिलाओं के आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों का जाना हाल

CPI नेता वृंदा करात ने कहा हकीकत यह है की महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले लोग वहां की लोकल कम्युनिटी से हैं। वृंदा करात ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में पहुंचकर पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।

हल्द्वानी हिंसा के लिए ठहराया प्रशासन को जिम्मेदार

हल्द्वानी पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। वृंदा करात ने हल्द्वानी में हुई घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। सीपीआई नेता ने कहा कि अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान ही प्रशासन ने एक मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कर दिया था।

हल्द्वानी से योगेश शर्मा के दिए इनपुट के आधार पर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button