Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : आज आए 4496 मामले लेकिन 5 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हुए,188 की मौत

again lockdown in uttarakhand again lockdown in uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि आज 4496 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है तो वहीं 5,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं  जो की प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है लेकिन बता दे कि मौतों का आंकडा़ डरा देने वाला है। बता दें कि आज 188 लोगों की मौत हुई है। वहीं राहत भरी खबर यह है कि 5034 लोग रिकवर हुए हैं।

बता दें कि आज अल्मोड़ा में 65, बागेश्वर में 153, चमोली में 221, चंपावत में 41, देहरादून में 1248 हरिद्वार में 572 नैनीताल में 117, पौड़ी गढ़वाल में 391, पिथौरागढ़ में 100, रुद्रप्रयाग में 356, टिहरी गढ़वाल में 498, उधम सिंह नगर में 393 और उत्तरकाशी 351 मामले सामने आए हैं.8

Back to top button