Trending

Cousins ko choro koi aur dhoondho, वायरल हुआ पाकिस्तान का ये होर्डिंग, लोगों ने उड़ाया मजाक

पाकिस्तान तंगहाली से गुजर रहा है। पाकिस्तान के लोगों को डेटिंग ऐप वाले अब नया पाठ पढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जो एक पाकिस्तानी डेटिंग ऐप का होर्डिंग है। होर्डिंग पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे देखकर वहां के लोगों को गुस्सा आ रहा है। वहां के लोगों के अनुसार डेटिंग ऐप वालों ने इस्लामिक शादियों को लेकर मजाक बनाने की कोशिश की है।

पाकिस्तानी डेटिंग ऐप MUZZ  का होर्डिंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस होर्डिंग पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- Cousins ko choro koi aur dhoondho, download muzz साथ ही बैकग्राउंड गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि ये होर्डिंग पाकिस्तानी डेटिंग ऐप MUZZ  ने लगवाया है।

होर्डिंग को देख लोगों ने उड़ाया मजाक

इस होर्डिंग की फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और वहां के लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं। उनके यहां के रीति रिवाजों को उल्टा-सीधा बोल रहे हैं। फोटो पर लोग कमेंट कर पाकिस्तान के लोगों के साथ मजे ले रहे हैं।

Back to top button