पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। उनकी शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीन आरोपियों ने नजदीक से उन पर फायरिंग की। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राजनीति में बवाल मच गया है। इस बीच पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके स्वास्थ्य की जांच की गई है।
उम्र को लेकर बड़ा खेल
आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया गया जहां यह बात सामने आई है कि एक आरोपी ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खेल खेला है। उसने दावा किया है कि वह नाबालिग है।
कोर्ट ने मांगा आधार कार्ड
पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या करने वाले एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने यह दावा किया है कि उसकी उम्र 17 साल है और वह नाबालिग है। हालांकि पुलिस ने उसकी उम्र 19 साल बताई है। वहीं अब कोर्ट ने आरोपी का आधार कार्ड मांगा है ताकि उसकी सही उम्र पता चल सके। अभी तीसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी आखिरी लोकेशन पनवेल में मिली थी वह वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम रवाना कर दी है।