Haridwarhighlight

उत्तराखंड : सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरु, पहला लगा सीएससी अधीक्षक

#Education During Corona

हरिद्वार : उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम जरुर हो गया है लेकिन खतरा जारी है। हालांकि आए दिन मामले भी कम सामने आ रहे हैं लेकिन कोरोना से जंग जारी है। कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीन भी आ गई है। वहीं आज लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाने शुरू कर दिए गए। पहला टीका सीएससी अधीक्षक डॉ अनिल कुमार वर्मा और दूसरा टीका डॉ. जॉर्ज सैमुअल को लगाया गया। पहली कड़ी में सभी हैल्थवर्करों को टीके लगाए जाएंगे। आज सीएससी में कोरोना वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में कल देर शाम कोरोना की 600 वैक्सीन सीएससी अस्पताल लक्सर पहुंची थी। आज सुबह अस्पताल में टीकाकरण की पूरी तैयारी प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई थी। करीब साढ़े 11 बजे सीएससी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉअनिल कुमार वर्मा को पहला टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद उन्हें करीब आधा घंटा तक अवलोकन कक्ष में रखा गया। जिनमें से आज स्वास्थ्य कर्मियों को100 टीके लगाए जाने हैं।  इसी दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार वर्मा ने वैक्सीनेशन को लेकर कहा किसी भी अफवाह में ना आकर टीकाकरण कराएं।

Back to top button