highlightPauri Garhwal

कोरोना अपडेट : अस्पताल की दो नर्स कोरोना पॉज़िटिव, मरीजों और स्टाफ पर मंडराया ख़तरा

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार : कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में बेस अस्पताल की 2 नर्स आ गई है। बेस चिकित्सालय में तैनात दोनों नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉज़िटिव आई नर्सो की ड्यूटी मेडिसन वार्ड में लगी हुई थी। नर्सो की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद अन्य स्टाफ की भी सैंपलिंग की जा रही है ।

नर्सो की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद आनन फानन में प्रशासन ने बेस चिकित्सालय को सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया है। साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कोरोना पॉज़िटिव आई नर्स किन किन लोगों के संपर्क में आई थी। इस बारे में बेस चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वागेश काला ने इसकी पुष्टि की है।

Back to top button