highlightPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज 20 में पुष्टि

ankita lokhandeदेहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है।मंगलवार को एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना का धमाका हुआ है।  आपको बताते चले कि अभी तक 1541 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है और 29 लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी।

मंगलवार को उत्तराखंड समेत पौड़ी गढ़वाल के लिए राहत भरी खबर नहीं है। पहाड़ की शांत वादियों को देख जहां लोगों ने पहाड़ों की ओर रुख किया तो वहीं अब पहा़ड़ में ही कोरोना का खतरा बढ़ गया है। दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड में 103 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2505 हो गया है.

वहीं बता दें कि 103 मरीजों में से 20 मरीज पौड़ी से हैं जिनमे कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद पौड़ी में कुल मिलाकर 129 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 164 सैंपल वेटिंग में हैं। आज 45 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है।

Back to top button