
भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जी हां 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में खासा बढ़ोतरी हुई है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। हालांकि कई मरीज ठीक हो कर घर भी गए हैं लेकिन बात करें 24 घंटे की तो 24 घंटे में 1 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
अब तक 779 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में अब तक कोरोना से 24942 संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 5210 लोगों को इलाज के बाद ठीक किया जा चुका है। वहीं अभी तक 779 लोगों की मौत हो चुकी है।
24 अप्रैल को मरीजों का आंकड़ा 23452 था
बता दें कि बीते दिन 24 अप्रैल को मरीजों का आंकड़ा 23452 था जो की 24 घंटे में 24 हजार के पार हो गई औऱ 25 हजार पर पहुंचने की कगार पर है।