Dehradunhighlight

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

Cabinet minister Satpal maharaj

देहरादून : उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जानकारी मिली है कि वो एकदम स्वस्थ हैं और फिर से जनता के बीच आकर काम करेंगे। बीते दो दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सतपाल महाराज दिल्ली से लौटे थे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के तौर पर हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा नई दिल्ली में ली जाने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग करने गये थे। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई और वो पॉजिटिव पाए गए। आज शनिवार को एक बार फिर से उनकी कोरोना जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि वह सभी शुभचिन्तकों का आभार व्यक्त करते कि उनकी शुभकानाओं के परिणाम स्वरूप वह एकदम स्वस्थ हैं।

Back to top button