Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना का कहर, संक्रमण दर की डरावनी रफ्तार

corona testing of kids

देहरादून : कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात फिर पहले जैसे होने की ओर बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में इलाज को लेकर आदेश जारी होने लगे हैं। संक्रमण का ग्राफ जिस तेजी से बढ़ रहा है, वो चिंता बढ़ाने वाला है। मामलों में बढ़ोतरी से सरकार के साथ ही आमजन भी टेंशन में आ चुका है। राज्य में फिलवक्त 3254 मामले सक्रिय हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून जिले में हैं। यहां अब तक 114675 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में जरूरत है कि लोग जागरूक हो और कोविड प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 349473 हो गया है। हालांकि, इनमें से 332173 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में अभी 3254 एक्टिव केस हैं, जबकि 7423 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 6622 कोरोना संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। एक दिन पहले ही कोरोना के 1560 नए मामले मिले हैं, जबकि संक्रमण दर 10.26 प्रतिशत पहुंच गई।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 537 लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यहां संक्रमण दर 16 प्रतिशत पहुंच गयी है। नैनीताल में 404 मामले, संक्रमण दर 26 प्रतिशत रही है। हरिद्वार में भी कोरोना के 303 नए मामले आए हैं। कोरोना संक्रमण दर 11 प्रतिशत रही है। राज्य में एक जनवरी को कोरोना के 118 मामले आए थे।

Back to top button