Dehradunhighlight

उत्तराखंड कांग्रेस मेंं भी कोरोना का कहर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय संक्रमित

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना की चपेट में सीएम से लेकर कई मंत्री और विधायक आ चुके हैं। यहां तक की राज्यपाल भी कोरोना पॉजीटिव पाई गईं थीं। वहीं अब कांग्रेस में कोरोना का कहर दिखा। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी खुद किशोर उपाध्याय ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। किशोर उपाध्याय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर उनके सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। किशोर उपाध्याय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद भी अपनी जांच भी करा लें. जिससे अन्य लोगों में करोना का संक्रमण न फैल सकें।

किशो उपाध्याय का ट्वीट किशोर उपाध्याय ने लिखा कि दोस्तों मेरी Covid_19 रिपोर्ट Positive आयी है। इस बीच जो भी साथी मेरे सम्पर्क में आये हैं।सावधानी बरतें और स्वयं को isolate कर लें

Back to top button