Big NewsNational

देश में और बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले, 794 की मौत

corona cases in india

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। इस क्रम में हर रोज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में आने वाले नए मामलों की संख्या आज भी सवा लाख से अधिक है। इसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत मेंकोरोना के 1,45,384 नए मामले आए और 794 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,32,05,926 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,68,436 हो गई है। संक्रमण के इन आंकड़ों से संक्रमित देशों में भारत तीसरे नंबर पर है। पहला नंबर अमेरिका का है और दूसरा ब्राजील का।

देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,993 नए मामले सामने आए हैं और 45,391 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं 301 लोगों की मौत हुई है जो की काफी डरा देने वाला आंकड़ा है। इसके बाद राज्य में अब तक कुल संक्रमण के कुल मामले 32,88,540 हैं और 57,329 लोगों की मौत हो चुकी है।  बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण में इस कदर तेजी को देखते हुए देश के कई राज्य सरकारों ने वीकेंड लॉकडाउन से लेकर नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।

Back to top button