Dehradunhighlight

उत्तराखंड : LBS अकादमी में कोरोना का कहर, कई ट्रेनी आधिकारी पॉजिटिव

cm pushkar singh dhami

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA), मसूरी में 84 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की। सभी अधिकारियों को अकादमी में ही आइसोलेट किया गया है।

LBS अकादमी के अधिकारियों के मुताबिक 489 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल प्रशिक्षण के तहत गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर गया था। कई दिन उन्होंने भ्रमण में बिताए रविवार को अधिकारियों के अकादमी में लौटने पर कोरोना की जांच की गई। जिला सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक रिपोर्ट में 84 अधिकारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी अधिकारियों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही हैं।

Back to top button