Udham Singh Nagar

उधमसिंह नगर : एसओजी को बड़ी कामयाबी, 22 KG नकली पनीर के साथ दो गिरफ्तार, कार सीज

उधम सिंह नगर :नकली पनीर की खेप लेकर पहुंचे दो युवकों को एसओजी टीम ने एक डेयरी पर माल बेचते हुए दबोच लिया। उनके कब्जे से करीब 22 किलोग्राम नकली पनीर समेत कार को बरामद किया है। साथ ही दोनों को पकड़कर कोतवाली ले जाया गया।

एसएसआइ जसविदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नकली पनीर, दूध की सप्लाई होने की शिकायत सामने आ रही थी। बुधवार सुबह एसओजी टीम ने मुख्यमार्ग पर स्थित भारत डेयरी के सामने खड़ी सेंट्रो कार संख्या (यूपी16/आर5720) से नकली पनीर लेकर पहुंचे दो युवकों को पनीर डेयरी पर बेचते हुए दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम झुरकझुंडी थाना टांडा जिला रामपुर (उप्र) निवासी अब्दुल कादिर पुत्र छुन्नू व ग्राम खुशहालपुर थाना टांडा रामपुर (उप्र) निवासी मुकीम अली पुत्र गुलहसन बताए। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने पनीर के नकली होने की बात कबूल कर ली है। खाद्य निरीक्षक ललित मोहन पांडेय भी कोतवाली पहुंच गए और बरामद माल की पैंपलिग करके जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेज दिया। खाद्य निरीक्षक ललित मोहन पांडेय ने बताया कि जिन डेयरियों पर आरोपितों ने नकली पनीर बेचा है उनके भी माल की जांच कर रुद्रपुर लैब भेजा गया है। एसओजी टीम में कांस्टेबिल जरनैल सिंह कंबोज, मुकेश कुमार, विनय कुमार आदि शामिल थे।

Back to top button